मेदिनीनगर। पलामू जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव सत्र 2021 -2023 के लिए हुए चुनाव में 528 अधिवक्ता मतदाताओं में से 509 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए 11 केंद्र बनाए गए थे।
नीचे के दो केंद्र में बुजुर्ग मतदाताओं का वोटिंग करने की व्यवस्था की गई थी, जहां क्रम संख्या एक से लेकर 100 तक के अधिवक्ताओं ने वोटिंग किया। नीचे के केंद्र पर 93 अधिवक्ताओं ने वोटिंग किया। ऊपरी तले पर मतदान केंद्र संख्या तीन से 9 में 101 से 428 तक के अधिवक्ता मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 417 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया 10:30 बजे से शुरू कर दिया गया था।
चुनाव कराने आए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पर्यवेक्षक बालेश्वर प्रसाद सिंह और एमके श्रीवास्तव के अलावा पलामू जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव प्रभारी बैजनाथ चौबे, अखिलेश चंद्र सिंह व शौकत अली खान की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह दिखा। मतगणना 19 को और 20 को विजयी प्रत्याशियों के बीच जीत का प्रमाण पत्र का वितरित किया जाएगा। कुल 16 पदों के लिए हुए इस चुनाव में 43 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटी में कैद हो गया।
जिन उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया उनमें अध्यक्ष पद के लिए सहदेव प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, गिरजा प्रसाद सिंह, रामदेव प्रसाद यादव व संतोष कुमार दुबे, उपाध्यक्ष पद के लिए अंजुम प्रवीण, सचिन्द्र कुमार पांडेय, गुप्तेश्वर महतो, विनोद कुमार तिवारी व मन धारी दुबे, महासचिव के लिए अनिल कुमार, केसी पांडेय, शशि भूषण दुबे, राजीव रंजन व सुबोध कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष के लिए वरुण कुमार सिंह, दीपक कुमार, जय किशोर पाठक व मदन तिवारी, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए अजय कुमार पांडेय व दीपक कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए देव कुमार शुक्ला व रामप्रवेश रजक, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए संतोष कुमार तिवारी, नसीमुद्दीन खान, मधुलता रानी, नितिन कुमार पांडेय के नाम शामिल हैं।
गवर्निंग कमेटी के लिए नौ का चयन किया जाना है। इनमें संजय कुमार पांडेय, शंकर त्रिपाठी, अश्वनी कुमार त्रिपाठी ,सुरेंद्र पांडेय, राम नारायण सिंह ,वीरेंद्र कुमार तिवारी, राजेश्वर पांडेय, रामप्रवेश सिंह, मदन मोहन सिंह, अमरदीप गुप्ता, ललित कुमार शुक्ला, एसपी दुबे ,बीरबल राम, विद्या सागर नित्या राम, सुरेंद्र महतो व संजय कुमार सिंह के नाम शामिल हैं।