चरही। प्रखंड के चरही थाना अंतर्गत चरही कब्रिस्तान में शनिवार को अचानक आग लग गयी। आग इतना जबरदस्त था कि देखते देखते कुछ मिनटों में ही पूरे कब्रिस्तान में फैल गयी, जिससे कब्रिस्तान में लगे पेड़ पौधे जल-कर खाक हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि आस-पास के घरों तक पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी भी प्रकार के जान माल की नुकसान नही हुई। इस आगलगी को लेकर ग्रामीणों को कहना है कि कब्रिस्तान के आस-पास असामाजिक तत्व मौजूद रहते है जो सिगरेट, गांजा और अन्य नासिली पदार्थों का सेवन करते है। ग्रामीण उन्हें ऐसा करने से कई बार मना कर चुके है परंतु वो नही माने। संभव है की सिगरेट आदि फेंके जाने से वहां आग लगा हो।
चरही कब्रिस्तान में अचानक लगी आग, ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया
No Comments1 Min Read
Previous Articleमनरेगा के तहत कूप निर्माण में अनियमितता : चुरचू के पंचायतों में 10 के बदले कहीं 30 तो कहीं 37 कुंए का कराया गया निर्माण
Next Article बस स्टेंड में मिले 5 लवारिस बैग, हड़कंप