रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी )ने सोमवार को पीजी डिपार्टमेंट सहित अन्य महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार अभियान चलाया। जिसमें एबीवीपी के पिछले एक वर्ष से छात्र हित में किये गए काम और उपलब्धियों के बारे में बताया गया । साथ ही आगामी संकल्प पत्र से भी अवगत कराया गया।
प्रदेश सह मंत्री दीपेश कुमार ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता हर डिपार्टमेंट, हर क्लास, गांव ,कस्बे ,कोचिंग संस्थान एवं हॉस्टल में जा जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। चुनाव के समय मतदाताओं की संख्या बहुत कम रहती है, इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें मतदान के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एबीवीपी का 72 सीटों जीत हासिल करने का जो लक्ष्य है। उसे पूरा करने के लिए कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत को देखते हुए लगता है कि भगवा लहराने का एबीवीपी का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने आगामी 19 सितंबर को वोटिंग के दिन सभी छात्रों से जातिवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रवाह बढाने में सहयोग करने की अपील की है।