रांची। चक्रवात गुलाब का असर झारखंड पर बुधवार से दिखने लगा है। बुधवार शाम तक राज्य के धनबाद, बोकारो, रांची और रामगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. केंद्र के अनुसार शेष जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गुलाब के कारण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है.
इसका असर दो दिनों तक झारखंड में रहेगा. 30 सितंबर को गढ़वा, पलामू और लातेहार में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में भी असर रहेगा. एक और दो अक्तूबर को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में अच्छी बारिश होगी.