रांची। झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता एम तौसीफ ने राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से सीधी नियुक्ति पत्र दिये जाने पर गठबंधन सरकार की सराहना की।
उन्होंने बुधवार को कहा कि यह सरकार विजनरी है। जिन खिलाड़ियों को पिछली सरकार में पूछा तक नहीं गया, उन्हें गठबंधन की हेमंत सरकार न केवल हौसला अफजाई किया है, बल्कि उन खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। तौसीफ ने भाजपा पर आरोप लगाया कि जिन खिलाड़ियों ने राज्य का मान-सम्मान बढ़ाया, उनको भाजपा की सरकार ने जरा भी तरजीह नहीं दिया। पहले ही खिलाड़ियों को नौकरियां मिलनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य सरकार ने हर गांव में सिद्धू-कान्हू क्लब खोलने का निर्णय किया है, जिसमें क्लब के खिलाड़ियों के उत्थान के लिए 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई है। इससे राज्य के खिलाड़ियों के अंदर उर्जा बढ़ेगी और खिलाडी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। तौसीफ ने कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में शोध और अध्ययन के लिए राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना करने के लिए भी प्रयासरत