खूँटी। जिले के तोरपा क्षेत्र के खूंटी सिमडेगा रोड पर हमेशा हो रहे दर्दनाक सड़क दुर्घटना को लेकर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूँटी सांसद अर्जुन मुंडा ने दुख जताते हुए इसे गंभीरता से लिया है। बाबत केंद्रीय मंत्री के सहायक निजी सचिव वंशी बिहारी झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के को पत्र लिखकर उक्त सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच करने के आदेश देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए इस सड़क को ठीक कराने के लिए कहा है। साथ ही, सड़क निर्माण में अनियमितता और गड़बड़ी करने की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार के अभियंता प्रमुख को भी भेजी है। बता दें कि शिवालया कंस्ट्रक्शन इंटरनल कई सहयोगियों के साथ मिलकर इस सड़क का निर्माण कराया था। जिस पर अधिकारियों ने गुणवत्ता की मुहर लगाकर कार्य की संपूर्णता दिखला दी थी। लेकिन इसके साथ ही ही सड़क दुर्घटना दिन-ब-दिन क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के द्वारा लिखित निर्देशित किए जाने के बाद मामले को झारखंड सरकार कितनी गंभीरता से लेती है यह जांच से ही पता चलेगा।
अर्जुन मुंडा के सहायक निजी सचिव ने झारखंड सरकार के सड़क निर्माण सचिव को लिखा पत्र, कहा – तोरपा रोड को कराएं ठीक और अनियमितता की करें जांच दोषियों पर करें कार्रवाई
Previous Articleजिले भर में आजाप्ता ने काला बिल्ला लगाकर रामेश्वर उरांव के बयान की निंदा की व जताया विरोध
Next Article खूंटी प्रखण्ड परिसर में आयोजित हुआ समाज कल्याण दिवस