रामगढ़। जिले के कुजू ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत डटमा मोड़ के पास हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार रात भीषण डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने यहां के एक व्यवसाई के परिवार को बंधक बनाकर उसके घर से 20 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली।
रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना कुजू ओपी क्षेत्र के डटमा मोड़ के पास हुई है। शुक्रवार की रात सशस्त्र 8-10 डकैतों ने सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के पीछे शिवा महतो के घर में धावा बोल दिया। शिवा महतो की पत्नी रात में गाय को बांधने निकली। इसी क्रम में आठ से 10 की संख्या में हाथों में हथियार लिए अपराधी घर में प्रवेश कर गए।
अपराधियों ने घर में शिवा महतो की पत्नी और तीन बच्चों को कब्जे में लेकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। उस वक्त घर में शिवा महतो मौजूद नहीं थे। अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया। इस दौरान अपराधियों ने घर के मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया। अपराधी भागते समय मोबाइल को घर के दीवार पर रख कर चले गए। अपराधियों के जाने के कुछ देर बाद शिवा महतो को घर से फोन पर घटना की जानकारी दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। उसके बाद जिला मुख्यालय से तकनीकी सेल को भी वहां भेजा गया है। शिवा महतो ने बताया कि घर में रखे लगभग 15 लाख रुपए के सोना, लगभग तीन लाख नकदी, कीमती कपड़ा और बर्तन भी अपराधी ले गए हैं। कुज्जू थाना क्षेत्र में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। इस घटना से कुजू क्षेत्र के व्यवसाय भी दहशत में हैं।