खूँटी। बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में पुल बहने का सिलसिला लगातार जारी है। एक के बाद एक लगातार तीन पुल बह गया। ताजा मामला तमाड़ प्रखंड क्षेत्र बामलाडीह पुल का है जो दो दिनो से लगातार हो रही बारिश को सह नही पाया और बह गया। यह पुल तमाड़ और सोनाहातु प्रखंड को जोड़ती थी। इस मार्ग से सैकड़ो राहगीरों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता था। पुल के टूटने से आवागमन बाधित हो गया। ज्ञात हो की यह पुल डेढ़ वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हुआ था जिसे संवेदक द्वारा जम्फर लगा कर लीपापोती किया गया था। भारी बारिश के कारण पानी के काफी तेज बहाव को सह नही सका और पुलिया बह गया।
ग्रामीणों का कहना है की इस नदी से शाम ढलते ही बालू माफिया कब्जा कर लेते है और प्रतिदिन दर्जनो हाईवा बालू खनन कर रांची में ऊंचे दामो में बेचा जाता है। यही कारण है की आए दिन पुल टूटने – बहने की घटना लगातार हो रही। समय रहते अवैध खनन रोका नही गया तो क्षेत्र में एक भी पुल सही सलामत नही होगी। बीते मई महीने में हाराडीह – बुढ़ाडीह पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे आवागमन अभी भी बाधित है। लगातार इस तरह की घटना हो रही फिर भी अधिकारी मौन है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।