रांची। झारखंड के पारा शिक्षक सरकार से बड़ी उम्मीद लगाए बैठें हैं। आपको बता दें सभी लोगों की नजर है की अगली बैठक का क्या अंजाम होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार यानि 24 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक 4 बजे शाम से शुरू होगी, और यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी।
इस बैठक में पारा शिक्षक और राज्य में कोरोना की तीसरी लहर के साथ उद्योग को लेकर बातें होने की संभावना है।
सरकार के तरफ से वादा किया जा रहा है कि इस मंगलवार को पारा शिक्षकों का इंतेजार खत्म होने वाला है।
झारखंड कैबिनेट की बैठक 24 अगस्त को 4 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर उपाय आदि मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 03 सितंबर को शुरू हो रहा है। उससे पूर्व कैबिनेट की यह आखिरी बैठक हो सकती है। मानसून सत्र के पूर्व हेमंत सरकार कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेकर विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की आलोचना को कम कर सकती है।
विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले उठने वाले सभी संभावित मुद्दों का जवाब देने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से पूरी तैयारी कर रही है। सरकार को इस बात का आभास है कि विधानसभा सत्र में युवाओं की नौकरी और रोजगार का मुद्दा बड़ा हो सकता है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा इस मुद्दे को जोर शोर से उठाएगी। लिहाजा सरकार ने नई नियुक्ति नियमावली के जरिए अपनी कमर कस ली है।