रांची। पारा शिक्षकों का मुद्दा दिन प्रतिदिन गंभीर बनते जा रहा है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री एक दो दिन में नियमावली सौंपने वाले थे, लेकिन पारा शिक्षक प्रतिनिधि मंडल भी उनसे संपर्क नही कर पा रहे है जिसके वजह से कल की बैठक भी टल गई।
सरकार के तरफ से आज और कल की बातें की जा रही है और पारा शिक्षकों को इंतजार कराया जा रहा है।
वहीं इस विलंब को देखते हुए पारा शिक्षकों के हित में मॉनसून सत्र के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने ये अहम मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि कमिटी काम नही करना चाहती है। जब नियमावली बन गई है तो पारा शिक्षकों को इंतजार क्यों कराया जा रहा है। उनका ड्राफ्ट बन जानें के बाद भी उसे सार्वजनिक क्यों नही किया जा रहा है।
आपको बता दें कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने पारा शिक्षकों का मामला बहुत ही अच्छे तरह से उठाया है और अब इसपर जल्द कार्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।