नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण का ऐलान किया है। और सबसे बड़ी बात यह है की अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग टीका लगवा सकेंगे। यह सुझाव पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने एक पत्र लिखकर दिया था| उसके बाद उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अब खुले बाजार में वैक्सीन बिक्री को मंजूरी दे दी है। जिसमें कीमतें पहले से तय होंगी। इसके अलावा राज्य सरकारों को भी खरीद का अधिकार दे दिया गया है।
कई राज्यों से अधिक टीके की मांग के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अनुमति दे दी है कि अब वे सीधे उत्पादकों से इसकी खरीद कर सकती हैं। वही, केंद्र सरकार ने जारी बयान में कहा है कि टीका उत्पादकों को पारदर्शी तरीके से 1 मई से पहले कीमत की घोषणा करनी होगी। और इस कीमत के आधार पर राज्य सरकारें, प्राइवेट हॉस्पिटल और औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि उत्पादकों से कोरोना टीका खरीद सकेंगे।
केंद्र ने कहा है कि सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहले की तरह मुफ्त टीका लगाया जाएगा।