हजारीबाग। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने हजारीबाग उपायुक्त को मांग पत्र भेजकर हज़ारीबाग में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु होने के बाद उनके अंतिम संस्कार कोनार नदी श्मसान घाट में न कर किसी वीरान दूरस्थ स्थल में कराने का आग्रह किया है। श्री यादव कहा कि कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर कोनार श्मसान घाट पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हरबार शहर स्थित एनएच 33 पर कोनार नदी पूल के नीचे शवों को अंतिम संस्कार से पहले ही मुहल्लेवालों का विरोध शुरू हो जाता है। इसके लिए जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है।
श्री यादव ने अपने मांग पत्र के माध्यम से कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में शहरवासियों में भय का माहौल व्याप्त है, जिसपर एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कोनार नदी के आसपास सैकड़ों फ्लैट व घरों का निर्माण हो गया है। साथ ही कोनार पूल से सैकड़ो लोगों का हरदिन आना जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में उक्त स्थल पर कोरोना संक्रमित के शवों का अंतिम संस्कार करना उचित कदम नहीं है। श्री यादव ने उपायुक्त से पत्र के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित शवों को शहर से बाहर किसी वीरान स्थल पर कराने की तत्काल व्यवस्था किया जाए ।