पाकुड़| लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलपहाड़ी गांव में शनिवार को आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक पुलिस हवलदार और एक नाबालिग की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के हवाले से उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष आपस में गोतिया हैं।आम तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इतने में छुट्टी पर घर आए जरमुंडी (दुमका) में पदस्थापित हवालदार बिरजू केवट ने गोली चला दी। गोली लगने से दूसरे पक्ष के एक नाबालिग मुनु केवट(13) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घबराहट में बिरजू केवट ने खुद को भी गोली मार ली।
हालांकि, बिरजू केवट द्वारा खुद को गोली मारने की बात को उन्होंने संदिग्ध बताते हुए कहा कि हमने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही बताया कि देशी कट्टा से गोली चलाने की बात कही जा रही है। फिलहाल उक्त देशी कट्टा को किसी ने मौके से गायब कर दिया है। संबंधित दोनों पक्षों के यहां तलाशी जारी है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।