गुमला: रायडीह पुलिस ने ट्रक समेत सीमेंट लूट कांड का उद्भेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुमल के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस की इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को रायडीह थाना क्षेत्र के डोबडोबी मोड़ के पास पांच अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर सीमेंट लदे ट्रक को लूट लिया था। रायडीह थाना में कांड अंकित होने के बाद एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। इसके बाद 22 नवंबर को ही लोहरदगा के बक्सीडीपा बस स्टैंड से लूटे गये ट्रक ( जे.एच.0 2 ए.डब्लू 8656 ) जब्त किया गया। इसके बाद अपराधियों के धरपकड़ के लिए गुमला व लोहरदगा जिले के कई संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी की गयी। अंतत: सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार होने वालों में मोतलिब अंसारी (19) पिता रकीम अंसारी, सालिक अंसारी पिता तस्लीम अंसारी, फैजल अंसारी (19) पिता महबूब अंसारी,इमदाद अंसारी (21) पिता इदरीस अंसारी चारो ग्राम झाकरा थाना सेन्हा, आफताब अंसारी (21) पिता इसराफिल अंसारी ग्राम रामपुर थाना लोहरदगा, रिजवान अंसारी (25) पिता जाकिर अंसारी व रौनक इकबाल (40) पिता युसुफ इकबाल दोनो ग्राम नवाडीह थाना किस्को सभी जिला लोहरदगा शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में अशोक लिलेंड ट्रक 14 चक्का, 120 बोरा सीमेंट, सिल्वर रंग का पिस्तौल जैसा लाईटर व छह मोबाईल फोन बरामद किया गया है। श्री जनार्दनन ने जांच दल के सदस्यों की सराहना की।
Previous Articleकिसी भी वक्त धरती पर आ सकते है Aliens!
Next Article 23 हज़ार जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार