खूंटी। जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में इन दिनों क्रिसमस का बाजार खरीदारों से गुलजार है। दुकानों में आ रही ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी गद्गद हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने भी अपनी प्रतिष्ठानों को सजा दिया है। कपड़े की दुकान हो या राशन की, हर जगह ग्राहक नजर आ रहे हैं। क्रिसमस को लेकर अपने घरों से दूर रहने वाले परिवार के साथ पर्व मनाने के लिए अपने घर पहुंच चुके हैं। मसीही विश्वासियों के घरों में पर्व को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। 24 और 25 दिसंबर को मनाये जाने वाले ईसाई समुदाय के सबसे बड़े त्यौहार लोगों में काफी उत्साह है। जगह-जगह प्रभु यीषु के जन्म पर्व को लेकर झांकियां तैयार की गयी हैं।
गांवों और कस्बों के साथ ही बाजारों में भी क्रिसमस के गीत गूंज रहे हैं। बाजार के संबंध में हालांकि कुछ दुकानदार कहते हैं कि अब क्रिसमस बाजार में वो रौनक नहीं रहीं, जो आठ-दस साल पहले होती थी। उनका कहना है कि अब लगभग सभी परिवार में वाहनों की सुविधा बढ़ी है। मॉल संस्कृति से ग्रामीण इलाके भी अछूते नहीं हैं। लोग क्रिसमस की खरीदारी के लिए रांची व दूसरे शहरों की ओर रूख कर रहे हैं। तोरपा, तपकारा, रनिया, कर्रा, मुरहू, गोविंदपुर, सोदे सहित अन्य ईसाई बहुल इलाके में क्रिसमस की प्रार्थना के लिए घरों के साथ गिरजाघरों को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।