खूँटी (स्वदेश टुडे)। तोरपा प्रखंड से आये 27 प्रशिक्षणार्थियों का 13 दिवसीय बाँस एवं बेंत शिल्प निर्माण प्रशिक्षण का समापन किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त शशि रंजन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि आपकी प्रतिभा को और निखारा जा सके। साथ ही आपमें आत्मविश्वास जागृत कर नए रोजगार के अवसरों से जोड़ा जाय। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों।
उन्होंने कहा कि बाँस एवं बेंत के बने उत्पाद बहुत ही आकर्षक है और अभी आने वाले तीन महीनों में जो की पर्यटन के लिए काफी अच्छा समय है, ऐसे समय में इन उत्पादों को स्टाल लगा कर ऐसे पर्यटन स्थलों में विपणन तथा बिक्री कर सकते हैं और इसके लिए जिला प्रशासन हर तरह की सुविधा प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराएगी I उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि हर प्रखंड में “पलाश मार्ट” बनाने की भी योजना है जहाँ पर आप अपने उत्पाद की बिक्री कर सकते हैं I उन्होंने आगे कहा कि आप अपने घर से बाहर निकालिए और पहले बाज़ार के मांग को समझिये और कहा की बाँस बेंत के इस परियोजना को मॉडल के रूप में शुरुआत कीजिये और इससे जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाइये I उन्होंने आर.सेटी.खूंटी से जुड़े प्रशिक्षणों की जानकारी ली तथा आर.सेटी. के इस पहल को भी सराहा और प्रशिक्षण की प्रशंसा की I
प्रशिक्षण के दौरान रामगढ़ से प्रशिक्षक श्री मदन मांझी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बाँस एवं बेंत शिल्प निर्माण के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के शिल्प बनाने का प्रशिक्षण दिया I प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने बाँस और बेंत से टेबल, सोफा, कुर्सी, वाल हैंगिंग,पेन स्टैंड, टोपी, टोकरी इत्यादि का निर्माण किया संस्थान के संकाय सदस्य सुशील कुमार ने प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय से जुड़े सभी पहलुओं से अवगत कराया गया जिनमें प्रमुख्त: एक सफल उद्यमी बनने के गुण,बाजार प्रबंधन, समस्या समाधान,प्रबंधन, बैंकिंग,विभिन्न सरकारी बैंक संबंधी योजनाओं और कौशल विकास इत्यादि से संबंधित थी I प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण श्री सुरेन्द्र कुमार एवं सुबोध कालिंदी द्वारा किया गया I इस दौरान उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में विधिवत जानकारी ली I
अन्य विशिष्ठ अतिथियों में नगर परिषद् अध्यक्ष श्री अर्जुन पाहन; प्रमुख खूंटी श्रीमती रुकमिला सारु; अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुनील कुमार; उप-प्रमुख श्री जितेन्द्र कश्यप; रांची आंचलिक कार्यालय, बैंक ऑफ़ इंडिया से आये मुख्य प्रबंधक डा०नीरज चतुर्वेदी; स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के मुख्य प्रबंधक अजय कुमार गिरि तथा जवाहर नवोदय विद्यालय-बगडू के प्राचार्य अनिल कुमार उपस्थित थे I कार्यक्रम का अंत निदेशक, आर.सेटी. जशन कुजूर के धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त किया गया।