खूँटी । जिले के कर्रा प्रखंड के मुख्यालय परिसर में कांग्रेस पार्टी द्वारा जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस सहायता शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, जैसे आदि समस्याओं को लेकर शिविर लगाया गया था। इस शिविर के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधानसभा के विधायक बंधु तिर्की विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस एकदिवसीय आयोजन में जनता की समस्याओं को लेकर आवेदन दिया गया। समारोह कि बंधु तिर्की कहा कि अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से सभी काम गड़बड़ी किया जा रहा है एवं ग्रामीण जनता को परेशान किया जा रहा है। अगर अपनी कार्य में बदलाव पदाधिकारी के द्वारा नहीं लाया जाता है तो ऐसे पदाधिकारी से सीधी कार्रवाई होगी। इस बैठक मुख्य रूप से प्रखण्ड प्रमुख रोयल बाखला, ओबीसी जिलाध्यक्ष सोनू इमरान, जिला अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष कैसर खान, ओबीसी जिला सचिव दिलीप केसरी, उपाध्यक्ष आमीन अफसर, प्रखंड उपाध्यक्ष अलीम खान, संतोष कुमार नंद, भोला खान, जगदीश महतो, जाहिद रायन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे।
समस्या निदान को लेकर कांग्रेस ने किया एक दिवसीय जन सहायता शिविर का आयोजन
No Comments1 Min Read