खूँटी। आज भाजपा जिला कार्यालय में स्वदेश टुडे संवाददाता से प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कांग्रेस के क्रियाकलाप को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जेएमएम के साथ तो गठबंधन करके सरकार तो बना ली है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दिए गए ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण को राज्य सरकार में लागू कराने में अक्षम है। इस प्रकार भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन का नाटक कर रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि हमारी भाजपा की सरकार ने ही 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी का धरना देने क्या मतलब है? वह तो सरकार में है, उसे बिल का पास कर लागु कराने की दिशा में पहल करनीे चाहिये। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी प्रदेश में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के महागठबंधन की सरकार चल रही है। प्रदेश में विकास कार्य ठप हो गये हैं। ट्रांसफर पोस्टिंग धंधा चला हुआ है। यहाँ हर दिन हत्या तथा लूट हो रही है। और अपराधी खुलेआम घूम रहें हैं, प्रशासन सुस्त है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मेडिकल स्टूडेंट के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण दे चुकी है और भारत सरकार सवर्णो के लिए भी 10 प्रतिशत दे चुकी है। अब झारखंड की कांग्रेस गठबंधन सरकार इसे कैसे लागू करे, इसके बारे में सोचे। उन्होंने कहा कि सरकार को जाता देखकर कांग्रेस धरना प्रदर्शन करने का नाटक कर रही है। इस प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम और संजय साहू, मीडिया प्रभारी अनूप साहू, भीम साहू और गुलाब महतो भी मौजूद थे।