खूँटी। कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा ने आज समाहरणालय के समक्ष धरना देते हुए झारखण्ड सरकार से राज्य में पिछड़ा वर्ग के लिए 27प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की। इस दौरान आज समाहरणालय के समक्ष कांग्रेसी झंडा लेते हुए ओबीसी मोर्चा की अगुवाई में नारेबाजी की गई। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक कालीचरण मुण्डा ने कहा कि राज्य में सरकार ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करे। इसलिए यहाँ धरना प्रदर्शन किया गया है। ताकि सरकार तक इसकी आवाज पहुँच सके। ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू इमरान ने कहा कि राज्य में ओबीसी के लिए केवल झंडा ढोने मात्र के लिए रह गये हैं। जबकि राज्य में स्थानीय ओबीसी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि राज्य में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करे। कार्यक्रम में सुशील संगा, सयुम अंसारी, साबीर अंसारी, सहित कई लोग सम्बोधित करते हुए राज्य भर में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की जोरदार मांग की गई।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, जिला सचिव सयुम अंसारी, प्रखण्ड अध्यक्ष सुशील संगा, ओबीसी अध्यक्ष सोनू इमरान, सचिव दिलीप केसरी, साबिर अंसारी, अड़की प्रखंड ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष संजय साहू, दिनेश महतो, दीपक कुमार, भोला उर्फ नारायण महतो, बंटी केसरी, सुशील गुप्ता, लालिमा देवी, बिहारी महापात्र वीरेंद्र साहू, दिलीप केशरी, आज धरना प्रदर्शन में लोग उपस्थित हुए।