खूँटी । वित्तीय सेवाएँ विभाग वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 07 10.2021 को खूँटी जिला में भी Credit Outreach Programme (ऋण मेला) का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रबन्धक सुनील कुमार उक्त ऋण मेले में जिले के किसानों, उद्यमियों, व्यवसायियों, पथ विक्रेताओं को भारत द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं (जैसे- स्टैंड-अप इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, AIF AHIDF इत्यादि) के अंतर्गत ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। साथ ही साथ अन्य वित्तीय समावेशन की गतिविधियों, जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
इस मेले में सभी बैंको तथा जिले के अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे, जिनके माध्यम से जिले की जनता को आगामी त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र/ परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। ऋण मेला का आयोजन नगर भवन खूंटी में दिनांक 07.10 2021 को प्रातः 10.00 बजे से प्रस्तावित है।