बरकट्ठा प्रतिनिधि। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कोविड-19 का टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। इस क्रम में लोगों में काफी जागरुकता देखी जा सकती है और लोग दूर-दूर से आकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं । वही बरकट्ठा सीएचसी का बात करें तो यहां प्रत्येक दिन वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है महिलाओं के लिए अलग लाइन और पुरुष के लिए अलग लाइन है। लोग रात से ही लाइन में लगकर टीकाकरण करवा रहे हैं। डूमरडीहा निवासी बालेश्वर बास्के ने कहा कि हम लोगों को बाहर मुंबई जाना है जिसके लिए टीकाकरण लगाना अति आवश्यक है, क्योंकि रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा से टीकाकरण करने का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही हम लोगों को यात्रा करने दिया जाएगा। महिलाओं का कहना है कि हम लोग 4:00 बजे सुबह से ही लाइन में खड़े होकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। लाइन में खड़े लोगों के बीच काफी अफरातफरी हो जाती है इसका समुचित व्यवस्था विभाग की ओर से होना चाहिए था।