रांची। संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन की बी.एड.एवं डी.एल.एड. व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, तुपुदाना (रांची) के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशिका डॉ रश्मि द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।
निदेशिका डॉ रश्मि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र-निर्माता एवं पथ प्रदर्शक होते हैं। समाज को ज्ञान एवं अनुभव से जोड़ने का काम शिक्षक ही कर सकते हैं।
विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया एवं शिक्षकों के सहयोग एवं स्नेह के प्रति धन्यवाद अर्पण किया। अपनी स्वरचित कविता द्वारा भावनाओं को प्रस्तुत किया। सामूहिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की गई।
आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश, मालिनी प्रियम धान, शुभम, गौरव, नीलिमा, स्नेहा, नेल्सन, अल्फा, जॉन, एस्कर, रेणुका, रुखसार, तानिया, सूरज, राहुल, मनीषा, प्रिसिला एवं टूरलेन आदि प्रशिक्षु शिक्षक एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।
मौके पर सभी व्याख्याता गण एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।