रांची| चौपारण प्रखण्ड के मध्यगोपाली मे नवनिर्मित मन्दिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर आगामी 19 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के बीच नौ दिवसीय श्री श्री 108 माँ भगवती ,शनि देव,राम जानकी, विश्वकर्मा,गणेश ,हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह सत चण्डी महायज्ञ का आयोजन होना है। इसे लेकर श्रद्धालु जोर शोर से जुटे हुए हैं। सोमवार को बेला निवासी सह अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के अनुमंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र साव के द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार मां दुर्गाजी की प्रतिमा को समाज के गणमान्य लोगों के उपस्तिथि मन्दिर निर्माण सिमिति को भेंट किया। वहीं महेंद्र साहू ने बताया कि माता की प्रतिमा जयपुर ,राजस्थान से मंगाया गया है जो मकराना पत्थर से बना हुआ है।
इससे पूर्व माँ दुर्गा की प्रतिमा को चतरा मोड़ ,चौपारण के पास से गाजे बाजे के साथ सैकड़ो महिलाएं व पुरुषों ने स्वागत करते हुए मन्दिर परिसर तक लाया। मां दुर्गा जी की प्रतिमा को प्राप्त करने वाले मध्यगोपाली के ग्रामीण गणपत साव, बलदेव साव, सीताराम साव ,नारायण साव ,सकलदेव साव, उदय भंडारी, अरुण साहू, बीरबल साहू, दिलेश्वर साहू समेत पूरे ग्रामीण उपस्थित थे। इस पुण्य कार्य के लिए समस्त मध्यगोपाली ग्राम वासियों के साथ साथ भारतीय तैलिक साहू समाज के मीडिया प्रभारी मुनेश्वर गुप्ता ने भी महेंद्र साव को बधाई और शुभकामना दी। ज्ञात हो कि इससे पुर्व भी महेन्द्र साव के द्वारा बेला में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के लिए भब्य हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की गई है। वहीं इन्होंने ने बताया कि रामनवमी के पूर्व धमना में भी नवनिर्मित हनुमान मंदिर के लिए भव्य हनुमान जी का प्रतिमा भेंट की जाएगी।