चरही| चुरचू प्रखण्ड के आंगो पंचायत के विभिन्न गांव में राष्ट्रिय बागवानी मिशन उद्यान विभाग, हजारीबाग के द्वारा बीज का वितरण किया गया। किसान उद्यान मित्र चौलेश्वर महतो के द्वारा उन किसानों को यह बीज दिया गया था जिन्होंने पूर्व में अपना रेजिस्ट्रेशन करवाया था। इस दौरान किसानों को टमाटर, खीरा, लोकी, झिंगि ,परोर आदि के बीज का वितरण किया गया। श्री महतो ने कहा कि किसान कीमत अधिक होने के कारण बाजार से बीज नही खरीद पाते थे। परंतु अब निःशुल्क बीज मिलने से किसान को केवल मेहनत कर उपज करने की चिंता रहेगी।