हजारीबाग। सीमा सुरक्षा बल, मेरू की ओर से बूधवार को वृद्धों व विधवाओं को खाद्य सामग्री का वितरण बूधवार को किया गया। बता दें कि रवि गांधी, महानिरीक्षक, टीसीएस एवं अन्य अधिकारियों ने निकटवर्ती गांवों के वैसे जरूरतमंद वृद्धों और विधवाओं जिनको इस कोरोना महामारी के दौरान अपने व अपने आश्रितों का भरणपोषण करने में कठिनाई महसूस हो रही थी, उन्हें चिन्हित कर सभी को करीबन 20 किलोग्राम खाद्य सामग्री के पैकट वितरित किए गए। इसमें रोजमर्रा उपयोग में होने वाली वस्तुएं चावल, आटा, दाल, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुल 30 पैकट खाद्य सामग्री इन जरूरतमंदों को वितरित की गई है।
रवि गांधी, महानिरीक्षक, टी सीएस ने इस अवसर पर कहा कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा से ही अपने समाजिक दायित्व के निर्वाह में अग्रणी रहा है। बीएसएफ वाइफ वैल्फेयर एसोसिएशन की यह पहल इस महामारी के समय जरूरतमंदों के लिए कुछ तो सहायक होगी, इसी सोच के अनुरूप यह कदम उठाया गया ।