पाकुड़। सीपीआई (एम) के महेशपुर के पूर्व विधायक काॅमरेड ज्योतिन सोरेन(68) का इलाज के दौरान गुरुवार को दोपहर बाद निधन हो गया। गत 16 जनवरी को ब्रेन हेमरेज होने के चलते उन्हें पश्चिम बंगाल के सिउड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर मिलते ही जिले के पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी ने जिला कार्यालय में अपना झंडा झुका कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
यह जानकारी जिला सचिव मंडल के वरिष्ठ सदस्य माणिक दूबे ने दी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय सोरेन पूर्व राज्य कमिटी सदस्य व जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक थे। उन्होंने दुमका के एसपी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। 70 के दशक में उन्होंने भारत की जनवादी नौजवान सभा से जुड़कर अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और तत्कालीन संथालपरगना जिले के डी वाई एफ आई के जिलाध्यक्ष एवं बिहार राज्य कमिटी के उपाध्यक्ष बनाए गए।
वर्ष 1978 में वे सीपीआई (एम) में शामिल हुए। वर्ष 1995में वे महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम के विधायक निर्वाचित हुए। वे एकीकृत बिहार के समय से ही पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य थे। पाकुड़ जिले में युवा एवं किसान आंदोलन को संगठित करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। साथ ही बताया कि कुछ दिनों पूर्व दुमका में संपन्न हुए सातवें राज्य सम्मेलन के मौके पर अस्वस्थ रहने के बावजूद उन्होंने पार्टी का झंडा फहरा कर सम्मेलन की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं वे पूरे तीन दिनों तक सम्मेलन में मौजूद रहे थे।