खूँटी। जिले भर में रक्षाबंधन उत्सव का धूम है। इस कारण शहर के बाजार राखियों और मिठाइयों की दुकानों से सजा रहा। इस दौरान बहने अपने भाइयों की कलाई में सुंदर सुंदर राखी रक्षाबंधन में बांध पावे । इसलिए बाजारों में जाकर खरीदारी करते नजर आई। रक्षाबंधन उत्सव और भाई बहन के प्यार का बंधन के सामने कोविड गाइडलाइन भी फीका हो गया। मिठाइयों की दुकान में तरह तरह की मिठाई त्योहार विशेष को देखते हुए बनाए गए थे। खोवा और छेना के रंग बिरंगे सुंदर और स्वादिष्ट मिठाई दुकानदार रक्षाबंधन उत्सव विशेषांक बनाकर दुकानों में सजाकर रखे। जहाँ से लोग अपने मनपसंद मिठाई खरीदते नजर आए। और बाजार से बहने अपने भाइयों की कलाई की यह सुंदर राखी और मनपसंद मिठाइयों की खरीदारी के लिए भीड़ लगा रहा। दुकानदार भी अपनी दुकानें बाजार में राखी और मिठाइयों की दुकानें सजाकर रखे। और लोग इस भाई बहन का त्यौहार में खुशियों की खरीदारी कर रहे हैं।