संवाददाता
हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने की।
पिछले 2 महीने से विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा शुल्क कम करने की मांग को लेकर कुलपति ने सहानुभूति पूर्वक उपस्थित सदस्यों के साथ गहन विमर्श किया। विद्यार्थियों के आय के आधार पर निर्णय लिए जाने की सहमति बनी।
कुलपति डॉक्टर ने बताया कि विद्यार्थियों के हित को देखते हुए शीघ्र ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न समितियों के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव को अनुमोदित कर जल्द ही अंतिम फैसला लिया जा सकेगा।
बैठक में वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ अमिताभ समंता, डॉ कन्हैया प्रसाद राय, डॉक्टर राजूराम, डॉ रणविजय सिंह देव, संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे। उक्त जानकारी पीआरओ डॉ प्रमोद कुमार ने दी।