हजारीबाग| हज़ारीबाग़ उपायुक्त को पत्र लिखकर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सुझाव दिया कि वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए यह कहना चाहता हूं कि, “बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पूर्णरूपेण कोविड सेंटर खोलने की आवश्यकता हैl वर्तमान में अस्पताल के पूर्व में उपलब्ध पांच ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था है, जानकारी के अनुसार तीन डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो गई है। अतः मेरा सुझाव होगा कि पूर्णरूपेण कोविड सेंटर अनुमंडलीय अस्पताल में व्यवस्था की जाए| इस विषय में स्थानीय बरही के प्राइवेट नर्सिंग होम से बेड उपलब्ध कराकर बेड की कमी को पूरा किया जा सकता है। वर्तमान में बरही एवं चौपारण के सामाजिक संस्थान सहयोग करने की भूमिका में है, उन सभी का सहयोग लिया जा सकता है। अतिरिक्त डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।”