गढवा। गढवा में गुरूवार को वज्रपात की लगातार दो घटनाओं लोगों में भय का माहौल बना दिया है। खरौंधी थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय खरौंधी में गुरुवार को लगभग 1:45 बजे वज्रपात से 20 छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गयी। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये खरौंधी निजी क्लिनिक में लाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि भूषण पाठक ने बताया विद्यालय में कक्षाएं संचालित हो रही थी, जिसमें 60 छात्रा उपस्थित थे। दोपहर लगभग 1:45 बजे विद्यालय भवन के एक छोर पर वज्रपात हुआ, जिसमें विद्यालय के 8, 9 तथा 10 कक्षाओं की लगभग 20 छात्राएं घायल हो गयी । सभी शिक्षक घायलों को इलाज के लिये बाजार के कादरी क्लीनिक सहित अन्य क्लिनिकों में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ मो.एजाज आलम तथा बीईईओ राकेश कुमार को दिया। दोनों सभी घायलों से मिले। गंभीर रूप से घायल छात्रों को देखकर बीडीओ ने भवनाथपुर चिकित्सा प्रभारी तथा 108 को सूचना दिया । भवनाथपुर चिकित्सा प्रभारी ने तुरंत डॉक्टर रंजीत कुमार तथा नवल सिंह को टीम के साथ भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद रूबी कुमारी, सिमा कुमारी, पुष्प कुमारी, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, सुजाता कुमारी, कबिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुधा कुमारी, नीति कुमारी, गायत्री कुमारी, अर्चना कुमारी, निधि पांडेय, आंसू कुमारी और पुष्पांजलि कुमारी सहित अन्य के गंभीर स्थिति को देखते हुए भवनाथपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।
गौरतलब है कि मझिगांव के लोहरपुरवा गांव में गुरूवार को ही वज्रपात की चपेट में आकर आठ युवकों की मौत हो चुकी है।
Previous Articleविधानसभा चुनाव में भाजपा, झामुमो , कांग्रेस का ठगबंधन नहीं चलने वाला: रामचन्द्र प्रसाद
Next Article बेटे को लेकर मेला देखने जा रहा था पिता