रांची, 15 फ़रवरी (स्वदेश टुडे)। सातवीं जेपीएससी के खिलाफ दायर याचिका में मंगलवार को सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट(jharkhand high court)ने जेपीएससी(JPSC) को संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति दी। ऐसे में आयोग जल्द संशोधित रिजल्ट जारी करेगा।
इसे भी पढ़ें- ब्रेकिंग : चारा घोटाला मामले में लालू सहित 75 आराेपित दोषी करार
इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी
इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?
इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर: प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास से लेकर झंडे-ईयरबड तक सब बैन
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 16 से फिर दिखेगा मौसम में बदलाव, एक हफ्ते तक बारिश के आसार; इन इलाकों में दिखेगा असर
याचिका पीटी परीक्षा के खिलाफ दायर की गयी है, जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में हुई। पिछले सप्ताह शपथपत्र दाखिल करते हुए जेपीएसससी ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी थी। इसमें कट ऑफ डेट में संशोधन की जानकारी भी कोर्ट को दी गयी थी।
जनवरी में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा में रोक लगा दी थी। कोर्ट ने आयोग को इसके लिए तीन सप्ताह का समय दिया था, जहां कहा था कि संशोधित रिजल्ट जारी की जाये।इस दौरान सरकार पक्ष ने भी अपनी गलती मानते हुए रिजल्ट संशोधन की बात की थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा पर रोक लगायी थी। मामले में प्रार्थी संयम कुमार की ओर से याचिका दायर की गयी है। प्रार्थी पक्ष से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा।