खूँटी (स्वदेश टुडे)। आज झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस एन पाठक अपने परिवार के साथ बाबा आम्रेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने श्रावण माह पहुँचने से पूर्व ही भोलेबाबा का दर्शन कर माथा नवाया। जिसकी उपायुक्त शशि रंजन और एसपी आशुतोष शेखर की अगुवाई में उन्होंने बाबा आम्रेश्वर महादेव के समक्ष नतमस्तक हुए।
इसी क्रम में बाबा के दरबार में दर्शन करने के बाद खूँटी के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल पंचघाघ के सौंदर्यता का भी आनन्द लिया। और पंचघाघ की वादियों के बीच बरसाती पानी का नदी में झरना के खुबसूरती नजारा पर मोहित हो गए। और घंटों समय बिताए।
इस दौरान खूँटी जिला जज न्यायाधीश ललित प्रकाश चौबे, अपर जिला जज प्रथम राजेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, अपर जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, रजिस्ट्रार रवि प्रकाश तिवारी के अलावे अनेक लोग उपस्थित थे।