खूंटी। अड़की थाना क्षेत्र के दिसीपीड़ी गांव में छह फरवरी को पूनम देवी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। पुलिस ने पूनम देवी के पति महावीर अहिर और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि छह फरवरी को दिसीपीड़ी गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसपी के निर्देश पर खूंटी के एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया। मामले के अनुसंधान के क्रम में मृतका की पहचान पूनम देवी पति महावीर अहीर ग्राम जोजोडीह अड़की के रूप में हुई। पुलिस को जानकारी मिली कि महावीर का प्रेम प्रसंग एक महिला के साथ चल रहा था। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए महावीर और उसकी प्रेमिका को थाना ले आयी। पूछताछ में दोनों ने पूनम देवी की हत्या करने की बात स्वीकार की। बताया गया कि पूनम और उसके पति में प्रेम प्रसंग को लेकर हमेशा महासुनी होती थी। इसको लेकर महावीर और उसकी प्रेमिका ने पूनम को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और शनिवार को धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिये। उनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किकये गये हैं। एसआइटी में खूंटी के पुलिस इंसपेक्टर शाहिद राजा, अड़की के थाना प्रभारी पकंज कुमार दास, एसआई जयदेव कुमार सराक, विवेक कुमार, दुलारमनी टुडू, एएसआई कमलेश चैधरी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।