रांची| झारखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना की जांच में तेजी लाने और अस्पतालों में संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए पहले ही निर्देश दे चुके है|
इस बीच झारखंड सरकार ने बिना पूर्व अनुमति के डॉक्टरों के अनुपस्थित होने पर कड़ा रुख अख्तियार किया है| बता दे की स्वास्थ्य विभाग ने साफ कह दिया है कि जो डॉक्टर बिना अनुमति के अनुपस्थित रहेंगे, ख़ास तौर पर कोविद अस्पतालों में प्रतिनियुक्त डॉक्टर, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही उन डॉक्टरों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जायेगा|