रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन नामों की घोषणा की.
रांची विश्वविद्यालय के गणित विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार महतो (Dr Anil Mahto) को अध्यक्ष और केसीबी कॉलेज बेड़ो के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद सिंह (Dr Vinod Singh) को उपाध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि पिछले तीन महीनों से ये पद रिक्त पड़ा हुआ था. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब राज्य में 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है.
क्या होगा शेड्यूल?
संभावना जताई जा रही है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं. परीक्षा कार्यक्रम 20 दिसंबर तक जारी हो सकता है. इससे पहले दिसंबर में ही परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया था लेकिन अध्यक्ष पद रिक्त रहने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था.
शिक्षा मंत्री ने नामों की घोषणा करते हुए बताया कि नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की जा रही है. डॉ अनिल कुमार महतो डॉ विनोद बिहारी महतो विवि के प्रतिकुलपति व रांची विवि के परीक्षा नियंत्रक रह चुके हैं. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 15 सितंबर से खाली था. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होगा. कार्यकाल की गणना योगदान की तिथि से की जाएगी. डॉ अनिल महतो जैक (JAC) के पांचवें अध्यक्ष होंगे.