रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया हैं। विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी सही तरीके से हो, इसे लेकर जैक ने तैयारी पूरी कर ली है। इस साल की परीक्षा बदले स्वरूप में ली जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने मॉडल क्वेश्चन पेपर तैयार किए हैं।
उल्लेखनीय है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 के प्रथम चरण को लेकर जैक ने एक साथ पांच सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किए हैं। इसके अलावा कक्षा नौ और 11 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए दो सेट प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। मॉडल सेट प्रश्न पत्र जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। साल 2022 में क्लास नौ से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। पहले चरण की परीक्षा दिसंबर में होने की उम्मीद है।