सरवर अंसारी, स्वदेश टुडे
झारखंड के रामगढ़ जिले के ग्रामीण इलाके में रहनी वाली 15 वर्षीय रिषिका अग्रवाल ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन) यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए चयनित हुई। रिषिका अग्रवाल ओपी जिंदल स्कूल पतरातू की 10वीं की छात्रा है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए देश भर से 150 स्टूडेंट्स जूनियर वैज्ञानिकों के साथ-साथ रिषिका भी राष्ट्रीय परीक्षा के माध्यम से कार्यक्रम के लिए चुनी गई। रिषिका अग्रवाल ने कहा, “यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी गर्मी की छुट्टी होगी. इससे मुझे अपने अनुभव का एहसास करने में मदद मिलेगी।” स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता मलानी ने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है।
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 16 मई से 28 मई तक चलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक छात्र को अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोगों के बारे में बुनियादी ज्ञान प्रदान किया जाएगा। चयनित छात्र प्रख्यात वैज्ञानिकों की वार्ता में भाग लेंगे, प्रयोगशालाओं का दौरा करेंगे और आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र सहित इसरो के विभिन्न केंद्रों पर प्रायोगिक प्रदर्शनों को भी देखेंगे।