झारखंड| यह मामला झारखंड के सिमडेगा जिले के केशरपुर पंचायत के हल्दीबेरा गांव का है जहां एक वृद्ध व्यक्ति की कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मौत हो गई| व्यक्ति का नाम जेठू कोटवार बताया जा रहा जिसकी उम्र 65 वर्ष है, जेठू कोटवार अपनी पत्नी मोनिका देवी के साथ घर से 10 किमी पैदल चलकर केशरपुर स्थित पंचायत भवन कोरोना का टीका लेने गया था| वहाँ जेठू कोटवार ने अपनी पत्नी मोनिका देवी के साथ कोरोना का टीका लिया था|
परिजनों के द्वारा बताया जा रहा की कोटवार 10 मिनट के बाद वहाँ उल्टी करने लगा, स्थिति को देखते हुए टीकाकरण केंद्र से इलाज के लिए जेठू को सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत में सुधार ना होने के कारण देर शाम उसे राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई|
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया है| बताया जा रहा कि जेठू कोटवार कि तबीयत बिल्कुल ठीक थी लेकिन वैक्सीन लेने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई जिस कारण उसकी मौत हो गई|
हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा की मौत की असली वजह क्या थी|