खूँटी। जिले के कर्रा प्रखण्ड के अन्तर्गत लतरातू डैम (जलाशय) से मार्च-2021 तक आवश्यकता से ज्यादा पानी नहरों में छोड़ा गया। जिसके कारण डुमरगड़ी एवं सरदुल्ला पंचायत क्षेत्र के किसानों की वर्तमान खेती पर अच्छा खासा असर पड़ा है। पानी के अभाव के कारण फसल सूखता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण है कि लतरातू डैम (जलाशय) के पूर्वी नहर में पानी नहीं मिलना। जेएमएम के क्रीड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने कहा कि, ‘करोड़ों रूपये से बनी यह सिंचाई परियोजना जो किसानों के हित एवं विकास के लिए बनी है, लेकिन इसकी सुविधा किसानों को नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान भाईयों में काफी नाराजगी है। इसलिए संबंधित विभाग (सिंचाई) के पदाधिकारियों से आग्रह है कि इस समस्या का निदान निकालने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र करने की व्यवस्था करें।