बड़कागांव। बड़कागांव हजारीबाग रोड़ स्थित ओदरना घाटी के पास बिजली का खंभा गिर जाने के वजह से बड़कागांव प्रखंड के सभी गांव गुरुवार रात लगभग 9 बजे से अंधकार में है। चिलचिलाती गर्मी में बिना बिजली के लोग परेशान हैं। रमजान के पवित्र महीने में बिजली न होने के वजह से रोजेदारों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। शादी ब्याह का भी समय है बिजली नहीं रहने के कारण शादी ब्याह में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
कोरोनावायरस के चलते स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह अभी चल रहा है। जिसके तहत लोगों को घर में रहना पड़ रहा है और बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है| बतया जाता है कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 33000 केवी का खंभा ओदरना घाटी में गिर गया है। खंभे के गिरने से बिजली बाधित हो गई है। एसडीओ अलख पुजारी से पूछे जाने प़र उन्होंने बताया कि खंभा लगाने का काम जारी है। शाम तक विभाग के तरफ से कोशिश की गई है। नया खंभा लगा कर बिजली को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। शाम तक बिजली चालू करना मुश्किल लग रहा है।