WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

रांची– झारखंड के मरीजों को लिथोट्रिप्सी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड और मे0 आर्या चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। मौके पर मिशन निदेशक डॉ शैलेश कुमार चैरसिया और ट्रस्ट की ओर से डा एम के सेनापति ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मौके पर एनएचएम झारखंड के विभिन्न कोषांगों के प्रभारी उपस्थित थे। इस समझौते के अमल में आने से ट्रस्ट द्वारा मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से लिथोट्रिप्सी जांच संभव हो सकेगा। इस विधि से बिना ऑपरेशन के किडनी में मौजूद स्टोन को नष्ट किया जा सकता है। इसमें रोगी को अस्पताल में भर्ती करने की भी जरूरत नहीं होती। इस अवसर पर निदेशक वित्त नरसिंह खलखो, डा राकेश दयाल, डा प्रदीप बास्की,डा अमर कुमार मिश्रा, डा सुदक्षणा लाला, डा मार्शल आइंद और अन्य उप निदेशक उपस्थित थे।