हजारीबाग। सदर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से शुरू किए गए मास्क वितरण- सह-जागरूकता महाअभियान के तहत ढाई लाख मास्क और प्रथम चरण में करीब 1500 कोविड मेडिसिन किट के वितरण के लक्ष्य को साधने के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग, दारू और नगर निगम क्षेत्र में भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं, विधायक प्रतिनिधियों और सदर विधायक के समर्थक निरंतर गांव-कस्बों लेकर शहर की मलिन बस्तियों तक चिलचिलाती धूप के बीच कार्यरत हैं। इनके द्वारा व्यापक स्तर पर मास्क वितरण- सह- जागरूकता महाअभियान, जरूरतमंदों के बीच कोविड मेडिसिन किट वितरण और ऑक्सीमीटर के जरिए लोगों के शरीर का तापमान नापने का कार्य युद्ध पर जारी है। अहले सुबह से देर शाम तक यह सेवा पहुंचाया जा रहा है और लोगों को कोरोना संक्रमण के एहतियातों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस कार्य में विशेष रूप से सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, दारू विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू और भाजपा के विभिन्न मंडल अध्यक्ष व मंडलों के कार्यकर्ता एवं विभिन्न मंच- मोर्चा के लोग पूरे मन से जुटे हुए हैं।
सदर विधायक की ओर से शहर के मलिन बस्तियों तक पहुंचाया जा रहा है मास्क व कोविड मेडिसिन किट
No Comments1 Min Read