खूँटी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन हेतु सूची अनुमोदन के लिए आज उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गठित चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन को निर्देश दिया गया कि 10 वीं कक्षा की छात्राएं जो स्ट्रीम बदलना चाहती है वैसे छात्राओं की सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि जिले में एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में साइंस स्ट्रीम, एक मे कॉमर्स स्ट्रीम एवं अन्य में आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
मौके पर शिक्षिकाओं का युक्तिकरण भी स्ट्रीम के अनुरूप विद्यालयों में किया जाएगा। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि वैसे बच्चे जिनके माता-पिता का निधन कोरोना महामारी के दौरान हो गया है तो वैसे बच्चियों की सूची जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से प्राप्त किया जाय ताकि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में नामांकन की अहर्ता पूरी करने वाली बच्चियों का नामांकन कराया जा सके।
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में नामांकन में सहयोग विलेज, बाल संरक्षण केंद्र , बाल देखभाल केंद्र में रह रही अनाथ बच्चियों की सूची को प्राथमिकता के आधार पर लेने का निर्देश दिया गया।
कारोना महामारी से प्रभावित बच्चे, बाल श्रमिक, अनाथ, एकल अभिभावक, ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों की सूची सामथ्र्य आवासीय विद्यालय हेतु प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढाने व शिक्षण व्यवस्था सुदृढ करने के सम्बंध में चर्चा की गयी।