बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद द्वारा कंडाबेर माता स्थान मंदिर में आज चार नए एंबुलेंस का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात किया गया। मंदिर में पूजा करने के पश्चात वह एक एंबुलेंस केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक एंबुलेंस बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 2 पतरातू के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति को एंबुलेंस की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत आक्सीजन युक्त एंबुलेंस की सुविधा मिल सके इसके लिए हमने अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त चार एंबुलेंस विधायक निधि से बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र को समर्पित किया है ।
उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में भी मैंने कोविड-19 की भयावहता को देखते हुए बड़कागांव में अंबा केयर सेंटर का उद्घाटन किया है, जिसमें तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन युक्त लगभग 30 बेड का व्यवस्था किया गया है। अंबा प्रसाद ने आगे बताया कि मेरा उद्देश्य हैं की बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव जहां पर लोग बीमार होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं, तथा उनको समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है, उन लोगों लिए हमने पूर्व में भी वैसे गांव जो प्रखंड से सड़क अथवा पुल पुलिया नहीं होने के कारण कटे हुए थे। उन गांवों में सर्वे करवाकर पुल पुलिया तथा सड़क निर्माण की मंजूरी मेरे द्वारा दी गई है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। विधायक ने आगे बताया कि पेयजल की समस्या को देखते हुए मेरे द्वारा वर्तमान में प्रत्येक प्रखंड में 5-5 चापाकल अधिष्ठापन कराया जा रहा ह। इसके अतिरिक्त जो चापाकल खराब पड़े हैं, युद्ध स्तर पर उनकी मरम्मती का कार्य मेरे अनुशंसा पर किया जा रहा है।