बरकट्ठा। गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत और बण्डासिंगा व आसपास के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के चलते ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन क्षेत्र में स्थिति जस की तस बनी है उन्होंने विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र में मोबाइल सेवा दुरुस्त करने की मांग की है। इस क्षेत्र में नाही एयरटेल और नाही जीओ का सिम काम करता है । प्रदीप कुमार पांडे का कहना है कि हम लोग ₹200 प्रत्येक माह जियो और एयरटेल में डालते हैं उसका एमबी सब बच जाता है कुछ भी यूज़ नहीं हो पाता है।लोग बात करने के लिए कोसों दूर जाते हैं। शिलाडिह और बण्डासिंगा व आसपास के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क न आने के कारण ग्रामीणों के फोन शो पीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई माह से क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी है। नेटवर्क की दिक्कत के चलते लोगों अपने परिजनों से बातचीत नहीं कर पाते है। कहा क्षेत्र में जियो समेत अन्य निजी कंपनियों के मोबाइल टावर लगे हुए हैं, लेकिन बीते कई महीनों से मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। कुछ कंपनियां अपना रेंज भी कम कर लिया है। ग्रामीणों ने मोबाइल कंपनियों के अधिकारियों से क्षेत्र में शीघ्र मोबाइल सेवा दुरुस्त करने की मांग की है। कहा अगर जल्द क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या ठीक नहीं होती है तो क्षेत्र के लोग नेटवर्क कंपनियों के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे। मांग करने वालों में किशोर साव, बीरेंद्र साव, प्रमोद मोदी, सुजीत कुमार, दुर्गा कुमार राजन कुमार चौधरी पवन पांडे प्रदीप पांडे अमित पांडे आशीष पांडे मुन्ना रवानी शामिल है।