खूँटी। जिले के कर्रा प्रखण्ड अन्तर्गत क्षेत्रों का हाल जानने और कोरोना वैक्सीन पर जनजागृति करने के दृष्टिकोण से दिवरी गांव का दौरा जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार और नव मनोनित जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी ने किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने ब्लॉक परिसर स्थित बने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। साथ ही, कर्मियों को बताया कि लोकल लोगों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर जानकारी का अभाव है। इसलिए उन्हें कॉपरेट करें।
उन्होंने बताया कि शहर के लोग कोविड वैक्सीन लेने को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तत्पर रहते हैं वहीं देहाती क्षेत्रों में लोग इन्टरनेट का लचर व्यवस्था, अशिक्षा और दिग्भ्रमित स्थिति के कारण वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को पहल करने की आवश्यकता है कि गरीब अशिक्षित और ऑनलाइन वाले मामले पर क्षेत्र के जनसामान्य लोग समझ जाएँ और इस महामारी से बच पावें। इसी क्रम में क्षेत्र में देखा गया कि बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंश के ही लोग रहते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि मास्क लगाना जरुरी है। साथ ही सुरक्षा का प्राथमिक उपाय यही है कि सभी एक दूसरे से दूरी बनाकर ही रहें। जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी ने बताया कि सबसे पहले अपने आपको इस महामारी से बचाव करना जरूरी है।
इसके लिए अपने आप की सजगता आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार द्वारा मुहैया कराया गया मास्क का वितरण किया और जन समस्याएँ सुनी। ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि के समक्ष अपनी समस्याएँ सुनाया। जनवितरण से सम्बंधित व्यवधानों और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने की बात कई लोगों ने बताया।