खूँटी। जिले के सयको थानांतर्गत में उबरु गाँव में उग्रवादी संगठन के एक भाकपा माओवादी के सक्रीय कुख्यात उग्रवादी सुखराम मुण्डा उर्फ पण्डित को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सुखराम के उपर पहले से ही 3 कांडों में सम्मिलित आपराधिक इतिहास के कारण पुलिस को इसकी तलाश थी। इसके ऊपर 30 नवम्बर 2020 की घटना में संलिप्तता पर केस दर्ज था। उस समय भारी मात्रा में बम बनाने का सामान और अन्य भाकपा माओवादी दस्तावेज बैनर पर्चा आदि बरामद किया गया था और उसके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में आज एसएसबी हुँठ, सयको थाना और पुलिस बल के साथ छापामारी किया गया। इसी क्रम में सयको थाना क्षेत्र के उबरु गांव से एदेलडीह गांव जाने वाली सड़क पर से गिरफ्तार किया गया। इस छापामारी अभियान में एसएसबी हूंठ के इंस्पेक्टर नीरज कुमार मिश्रा , विख्यात सिंह, एसएसबी के एएसआई तृपण सिंह, साइको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दिगंबर पांडेय, एसएसबी हूँठ के सशस्त्र बल शामिल थे।