रामगढ़, 13 फरवरी (स्वदेश टुडे)। जिले में कोयले का अवैध कारोबार काफी चरम है। जिले की बड़ी कंपनियों में कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन जिला पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। यह बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान कही।
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए एक बार फिर लगाई गई पाबंदियाँ, जानें किन चीजों पर लागू हैं ये पाबंदियाँ?
इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी
इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?
उन्होंने कहा कि सरकार की छवि को किसी सूरत पर धूमिल नहीं होने दिया जाएगा। पार्टी अब खुलकर अवैध कारोबार का विरोध करेगी। रविवार को छत्तर में स्थित मुंडा ढाबा सभागार में पार्टी की बैठक संपन्न हुई है। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान एवं संचालन नगर अध्यक्ष संजय साव ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और भ्रष्टाचार था।
बैठक में चर्चा हुई की जिला में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन कर बड़े-बड़े कंपनियों में इसका उपयोग किया जा रहा है। अवैध कोयला को बिहार बंगाल और दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। जिला में बड़े पैमाने पर कोयला और बालू का अवैध खनन और कारोबार से सरकार की बदनामी हो रही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने बैठक में कहा कि जिला में अवैध कारोबार और भ्रष्टाचार से सरकार की बदनामी हो रही है कांग्रेस पार्टी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला के डीसी, एसपी, डीएफओ, डीएमओ, एसडीओ और एसडीपीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा।
जिला प्रशासन अगर अवैध कार्यों और भ्रष्टाचार को नहीं रोकेगा तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। जिला में अवैध कार्यों एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ बैठक की मुख्य उद्देश्य जिला में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन कर बड़े बड़े कंपनियों व बिहार, बंगाल, उड़ीसा, बुढाखाप प्लांट में नाइसराय जैसे बड़ेकंपनियों में बेचा जा रहा है। बालू, पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है और बड़े बड़े कंपनियों में बेंचा जा रहा। जिससे सरकार की बदनामी हो रही हैं।
जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि इससे सरकार की बदनामी कांग्रेस पार्टी कतई सहन नहींं करेगी। बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। मुख्य रूप से बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, युवा नेता अमित महतो, बीस सूत्री रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष सुनील करमाली, माहिला जिला अध्यक्ष अणु विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार महतो, किसान सेल जिला अध्यक्ष महेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।