सामान्य के साथ साथ गरीब और वंचित बच्चों को शिक्षा देना स्कूल की प्राथमिकता : शब्बीर अहमद
तकनीकी ज्ञान बढ़ाने पर विद्यालय का होगा ज़ोर : तनवीर अहमद
आधुनिक तकनीकों के सहारे शिक्षण कार्यों से स्कूल को मिली अलग पहचान : एहसान-उल-हक
हज़ारीबाग। मंडई रोड कल्लू चौक स्थित ओएसिस स्कूल का निबंधन सीबीएसई बोर्ड से हो गया है। स्कूल के चेयरमैन शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद व प्राचार्य एहसान-उल-हक ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के मद्देनजर पूरे एहतियात के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। इस बीच विद्यालय के चेयरमैन शब्बीर अहमद ने कहा कि प्राचार्य एहसान-उल-हक एवं सभी शिक्षक-शिक्षकाओं के कठोर परिश्रम, लगन तथा ढृढ़ संकल्प ने स्कूल के स्तर को उंचाई तक पहुंचाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय का स्तर लगातार बढ़ाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य के साथ साथ गरीब और वंचित बच्चों को शिक्षा देना स्कूल की प्राथमिकता शुरूआती दिनों से रही है जो आने वाले समय में भी हमेशा कायम रहेगी।
मौके पर मौजूद कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने विद्यालय परिवार को इसके लिए बधाई दी और कहा कि कोविड-19 की इस विषम प्रस्थिति में भी वर्चुअल क्लास के माध्यम से ओएसिस स्कूल के द्वारा बच्चों को न केवल पाठ्क्रम से जुड़ी जानकारियां और शिक्षा दी जा रही है बल्कि सेवा, संस्कार, कला से जुड़ी शिक्षा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले वर्षों में तकनीकी शिक्षा की ओर भी तेजी से प्रबंधन के द्वारा कदम बढ़ाए जाएंगे। वहीं प्राचार्य एहसान-उल-हक ने बताया कि स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के हर साधन मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञान व गणित प्रयोगशाला के साथ साथ प्रयोग की हर वस्तुएं व उच्च कोटि के पुस्तकालय भी विद्यालय में मौजूद है जहां किताबों के संग्रह से बच्चे लाभान्वित होते रहे हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के क्षेत्र में भी विद्यालय के बच्चों ने नए-नए कीर्तिमान हासिल किए हैं। साथ ही खेल-खुद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य प्रतियोगिताओं में भी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के इस सफलता में विद्यालय के शिक्षक – शिक्षकाओं ने भी भरपूर सयोग दिया है।
विद्यालय को सीबीएसई की मान्यता मिलने पर ब्रजेश सिंह राठौर, विवेकानंद स्कूल के सचिव समाप्ति पॉल, मुनअम पब्लिक स्कूल के सचिव मतीनुल हसन, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सचिव सुनील कुमार, सचिव, होली क्रॉस स्कूल के फादर करमा, सिस्टर रोज़ली, श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के सचिव रंजीत कुमार चंद्रवंशी, विकास कृष्ण गहलोत, डॉ एके रंजन, प्रोफेसर अनवर मल्लिक, सैफुद्दीन मोहम्मद खालिद, विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने स्कूल के चेयरमैन शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद व प्राचार्य एहसान-उल-हक के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मियों व विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी।