खूँटी (स्वदेश टुडे)। पुलिस संस्मरण दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस के आलोक में पुलिस प्रसासन द्वारा विगत ग्यारह दिनों से चलाया जा रहा कार्यक्रम का आज समापन किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस बल , सीआरपीएफ94, एसएसबी, एसआईआरबी-2 आदि द्वारा परेड का आयोजन किया गया। जिसका शुरुआत नगर पंचायत क्षेत्र के आदर्श विद्यालय प्रांगण से बैंड के साथ आरम्भ होकर भगतसिंह चौक तक परेड दल पहुँचा। और फिर दोनों ओर गंतव्य पर पथ पर वाहन आवागमन रोक कर पूरी सुरक्षा के साथ नगर के मुख्य पथ में परेड करते हुए थाना परिसर में अंत किया गया।
थाना परिसर में देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर डीएसपी अमित कुमार ने माल्यार्पण कर नमन किये। उन्होंने जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के बीच पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कार्य किया जाता रहा है। खूँटी में समस्या बहुत है पर इसी दौरान सभी तरह के कार्यक्रम करना यह भी जरुरी है। इसी क्रम में डीएसपी अमित कुमार ने विगत 11 दिनों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं पर श्रेष्ठ और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर जवानों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मैराथन में साइकिलिंग और बालीबॉल में जवानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बॉलीबॉल में प्रथम संजय कुमार पराधिया, द्वितीय उपेन्द्र प्रधान और तृतीय प्रिंस कुमार, दीपक एक्का, परिमल हांसदा, रितेश कुमार को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय दिया गया। वहीं वॉलीबॉल मैच में जिला बल पर
विजेता और एसआईआरबी-2 उपविजेता रहा। जिन्हें पारीतोषिक देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न इस दौरान परेड की अगुवाई में डीएसपी अमित कुमार, मेजर रौशन मराण्डी, इंस्पेक्टर श्रीकांत , इंस्पेक्टर राजेश कु प्रसाद, खूँटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, शशिभूषण प्रसाद के अलावे अनेक लोग शामिल थे।